PDF File को Password Protected बनाने का सबसे आसान तरीका
MS Word से आसानी से PDF File बनाई जा सकती है पर MS Word 2010 नीचे वर्शन में PDF काे Encrypted यानि Password Protected नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक Free Online Tool है जिससे आप आसानी से किसी भी PDF File काे Password Protected बना सकते हैं ताे आईये जानते हैं - Make PDF file password protected Free - पीडीएफ को 1 सेकेण्ड में करें पासवर्ड से सुरक्षित -
Make PDF File Password Protected Free - पीडीएफ को 1 सेकेण्ड में करें पासवर्ड से सुरक्षित
- सबसे पहले MS Word से PDF File बना लीजिये
- PDF File काे Password Protected बनाना चाहते हैं उसे आप Computer के Desktop पर Save कर लीजिये
- अब अपने ब्राउजर के एड्रेसबार में टाइप कीजिये smallpdf.com/protect-pdf
- यहां आपको Drop PDF here Choose file का आप्शन दिखाई देगा अगर आप चाहें तो Google Drive और Dropbox से भी यहां File अपलोड कर सकते हैं
- आपके फाइल अपलोड करने के बाद यहां आपको Choose your password का आप्शन दिखाई देेगा, यहां पासवर्ड टाइप कर दीजिये और इसी Password को नीचे दिये गये बॉक्स में दोबारा टाइप कर दीजिये इसके बाद Encrypt PDF बटन पर क्लिक कीजिये
- कुछ समय बाद आपकी PDF फाइल Encrypted यानि Password Protected हाे जायेगी इसे डाउनलाेड कर लीजिये
Comments
Post a Comment